चोरी की बाइक पर सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक को मारी थी गोली, तीन अन्य आरोपित गिरफ्तार

30 अगस्त की सुबह अगिआंव बाजार में सीएसपी जाने के दौरान मारी गयी थी गोली

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 9:45 PM

आरा/गड़हनी.

गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव बाजार में चार रोज पहले सीएसपी संचालक सागर प्रताप सिंह को गोली मारने की घटना का पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया है. पूर्व में गिरफ्तार नामजद आरोपित की निशानदेही पर शूटर सहित घटना में शामिल तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. गिरफ्तार बदमाशों में गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव गांव निवासी अमित कुमार पाल उर्फ राजा, उसी गांव के मुकेश कुमार पाल और सहार थाना क्षेत्र के नाढ़ी गांव निवासी दीपक कुमार रंजन शामिल हैं. इनके पास से गोलीबारी में इस्तेमाल बाइक, पांच मोबाइल, दो आधार कार्ड, दो एटीएम कार्ड और एक आरसी भी बरामद किया गया है. गोलीबारी के समय अपराधियों द्वारा पहने गये कपड़े और एक हेलमेट भी जब्त किया गया है. पूर्व के विवाद में चोरी की बाइक सवार तीन अपराधियों द्वारा सीएसपी संचालक को गोली मारी गयी थी. बरामद बाइक रोहतास जिले से चोरी की गयी थी. एएसपी परिचय कुमार की ओर से मंगलवार को प्रेस काॅफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि 30 अगस्त की सुबह अगिआंव बाजार में सीएसपी जाने के दौरान संचालक सागर प्रताप सिंह को बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मार दी थी. उसे लेकर सागर प्रताप सिंह की ओर से दो नामजद और अन्य अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर अगिआंव सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. टीम की ओर से तत्काल कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपित रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही थी. उसी क्रम में सोमवार की शाम तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एएसपी ने बताया कि अमित कुमार पाल उर्फ राजा द्वारा गोली मारी गयी थी. मुकेश कुमार पाल बाइक चला रहा था और दीपक रंजन बैठा था. एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक की एक आरोपित से पूर्व से विवाद चल रहा था. उसी क्रम में 28 अगस्त को रोडरेज की घटना हो गयी. उसी विवाद में उस लड़के के इशारे पर 30 अगस्त को बाइक सवार तीनों बदमाशों द्वारा संचालक को गोली मारी थी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version