सिलिंडर बम प्लास्ट करने के मामले में नक्सली गिरफ्तार

चरपोखरी थाना पुलिस ने नक्सली को किया गया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 10:03 PM

आरा.

नौ साल पूर्व चरपोखरी थाना क्षेत्र के कथराई रोड में पुलिया के नीचे सिलेंडर बम प्लास्ट करने के मामले में फरार चल रहे नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी चरपोखरी थाना पुलिस टीम ने की है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा दी गयी. गिरफ्तार नक्सली सहार थाना क्षेत्र के पतरिया गांव निवासी स्व.रामजन्म सिंह का पुत्र प्रभात नारायण सिंह है. एसपी ने बताया कि 22 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर चरपोखरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार प्रभात नारायण सिंह चरपोखरी के कथराई पुलिया के नीचे सिलेंडर बम प्लास्ट करने के मामले में आरोपित रहा है. इसको लेकर उस पर चरपोखरी थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा 17 सीएलए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके अलावे वह 1999 में सहार थाना के मामले में भी आरोपित रहा है. उस पर 26 सितंबर 2099 को सहार थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 सीसीए एक्ट के तहत प्राथमिक दर्ज हुई थी. बता दें कि 2 जुलाई 2015 में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस टीम पर हमला करने एवं हथियार लूटने के उद्देश्य से कथराई रोड में एक पुलिया के नीचे दो सिलेंडर बम लगाये गये थे. हालांकि तब पुलिस की सक्रियता से दोनों बम बरामद कर लिये गये थे. उस समय भोजपुर और औरंगाबाद के करीब आधा दर्जन नक्सलियों का नाम सामने आये थे, जिसमें अधिकतर नक्सली पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. इसी वर्ष मई माह में पुलिस ने नक्सली राजकुमार उर्फ विजय सिंह उर्फ शुक्ला को सिकरहटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version