धोबहा के बेहरा गांव में संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत
पति पर मारपीट करने का शक
आरा.
धोबहा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में गुरुवार की देर शाम संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. वहीं, मृतका के परिजन द्वारा उसके पति पर मारपीट करने के कारण उसकी मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार मृतका धोबहा थाना क्षेत्र के बेहरा गांव निवासी ओम नारायण राम की 22 वर्षीया पत्नी कांति देवी है. इधर मृतका के भाई पुष्कर कुमार ने बताया कि उसका पति नशेड़ी है और नशा करता है. वह ठीक से काम नहीं करता है और नहीं उसे सही से खर्चा देता है. गुरुवार की शाम उसके पति ओम नारायण राम के द्वारा फोन कर उन्हें सूचना दी गयी की उसकी बहन की हालत काफी गंभीर हो गयी है, आप लोग आ जाइए. कुछ ही देर बाद उसके द्वारा दोबारा फोन कर कहा गया कि आपकी बहन की मौत हो गयी है. इसके बाद परिजन गुरुवार की रात्रि करीब 10 बजे उसके ससुराल बेहरा गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह मृत अवस्था में आंगन में पड़ी हुई है. इसके बाद जब उन्होंने गांव एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की तो गांव वालों ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब तीन बजे वह खेत में धान सोहने गयी थी. उसी दौरान उसकी तबीयत काफी बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी तरफ मृतका के भाई पुष्कर कुमार ने उसके पति ओम नारायण राम पर मारपीट करने के कारण उसके मौत होने की आशंका जतायी है. जबकि पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतका के परिजन द्वारा मारपीट करने के कारण उसके मौत होने की बात बतायी गयी है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा. वही इस मामले में धोबहा थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार की शाम जब घर में थी. तभी घर का ही दीवार उसे पर गिर पड़ा और वह जख्मी हो गई थी.जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि सात वर्ष पूर्व संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव निवासी व मृतका के पिता स्व. मेघनाथ राम ने धोबहा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी ओम नारायण राम के साथ की थी. मृतका अपने तीन बहन व चार भाई में चौथे स्थान पर थी. उसके परिवार में मां लीलावती कुंवर व एक पुत्र वीर कुमार एवं एक पुत्री गायत्री है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है