कोईलवर में परीक्षा देने जा रहे छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत

इलाहाबाद परीक्षा देने जा रहा था अगिआंव का छात्र, कोईलवर के पास हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:56 PM

बिहटा.

दानापुर रेल मंडल के कोईलवर स्टेशन के समीप शनिवार की रात करीब 12 बजे पटना-कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. घटना की सूचना पर बिहटा जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन कर रही है. मृतक की पहचान भोजपुर के अगिआंव के केवटिया निवासी प्रदीप सिंह के बेटे सह जीआरपी कर्मी रितेश कुमार के भाई मोहित कुमार(21) के रूप में की गयी है. घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहित रविवार की रात 3201 पटना-कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर इलाहाबाद में प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहा था. रात करीब साढ़े बारह बजे कोईलवर स्टेशन के पहले पोल संख्या 578/34 के समीप अनियंत्रित होकर ट्रेन से गिर पड़ा. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी ने ट्रेन से काटकर छात्र की मौत होने की पुष्टि की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version