आरा.
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बिहिया स्टेशन के समीप सोमवार की रात गाड़ी संख्या (12334) विभूति एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर पश्चिम बंगाल निवासी एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग पश्चिम बंगाल के 24 नॉर्थ परगना जिला के हबेरा थाना क्षेत्र के सलतिया गांव निवासी स्व.पंचू मोहन विश्वास के 66 वर्षीय पुत्र गौरहरी विश्वास है एवं वह पेशे से व्यापारी थे. इधर मृतक के चचेरे भाई कल्याण विश्वास ने बताया कि वह अपने बड़े भाई एवं जीजा के साथ 18 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल से इलाहाबाद घूमने आया थे. उसके बाद वे लोग इलाहाबाद से वाराणसी गये. वहां से सोमवार की शाम वे लोग विभूति एक्सप्रेस ट्रेन से वापस पश्चिम बंगाल लौट रहे थे. लौटने के क्रम में जब वे लोग ट्रेन में खाना खा रहे थे। तभी उनके चचेरे भाई गौरहरी विश्वास फ्रेश होने के लिए बाथरुम में गये थे. उसी दरमियान यह घटना घट गयी. काफी देर बीत जाने के बाद जब वह अपने बर्थ पर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन की. लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. काफी देर बाद आरा रेल थाना पुलिस द्वारा फोन कर इसकी सूचना उन्हें दी गई। जिसके बाद परिजन आरा रेलवे स्टेशन उतरे. जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी धीरा विश्वास व एक पुत्र समान विश्वास एवं एक पुत्री सुपर्णा विश्वास है.घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी धीरा विश्वास एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है