आरा जंक्शन पर प्रेमिका से झगड़े के बाद प्रेमी ने ब्लेड से काटा हाथ

जख्मी युवक पटना जिला के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव निवासी मनजीत सिंह का 22 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार है

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 11:09 PM

आरा. आरा जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर मंगलवार की सुबह प्रेमिका से झगड़े के बाद प्रेमी ने गुस्से में आकर ब्लेड से अपना हाथ काट लिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसके बाद उसके साथ रहे दोस्तों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक पटना जिला के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव निवासी मनजीत सिंह का 22 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार है. इधर हिमांशु कुमार ने बताया कि वह कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव अपने ननिहाल घूमने आया था. उसी बीच वह रेलवे स्टेशन पर अपने दो दोस्तों के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, जहां आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर उसकी प्रेमिका से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने ब्लेड से अपने बाय हाथ काट लिया, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया. इसके बाद उसके साथ रहे दोस्तों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version