शाहपुर. शाहपुर के रमदतही गांव के समीप में लाखों रुपये मूल्य की एक्सपायरी डेट की दवाएं सड़क के किनारे मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलने के बाद शाहपुर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा डाॅ अतिउल्लाह अंसारी स्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे पर फेंकी गयीं दवाई सरकारी नहीं हैं. यह निजी कंपनी की दवाएं हैं, जिसमें ज्यादातर मल्टीविटामिन की दवाएं हैं, जो लाखों रुपये मूल्य की होंगी. मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर अंतर्गत शाहपुर-करनामेपुर सड़क पर रमदतही गांव के मोड़ के समीप सड़क के किनारे एक्सपायरी डेट की दवाई भारी मात्रा में सड़क के किनारे रात के समय किसी के द्वारा फेंक दी गयी थीं, जिसके बाद सुबह के समय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना करनामेपुर ओपी प्रभारी चंदन कुमार को दी गयी. उन्होंने इसकी सूचना शाहपुर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा डाॅ अंसारी सहित आला अधिकारियों को दी. इधर चिकित्सा प्रभारी द्वारा बताया गया कि फेंकी गयी एक्सपायरी डेट की दवाओं की जब्ती सूची बनायी जा रही है. इसके बाद जांच के लिए जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार सहित सिविल सर्जन तथा दवा निरीक्षक को भी इसकी प्रतिलिपि भेजी जायेगी. फिलहाल जब्त दवाओं को करनामेपुर ओपी में सुरक्षित में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है