Loading election data...

कतीरा रोड से हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

रेलवे कॉलोनी कतीरा रोड से किये गये गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 9:45 PM

आरा. नवादा थानाध्यक्ष कमलजीत के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार दास, पुअनि निशा भारती एवं शस्त्र बलों के साथ शनिवार की रात छापेमारी के क्रम में दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार ये दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इसके पहले ही गिरफ्तार कर लिये गये. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार बीते शनिवार की रात नवादा थाना की पुलिस छापेमारी करने निकली थी. इसी क्रम में रेलवे कॉलोनी कतीरा रोड से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आ रहे थे. तब पुलिस ने उन्हें रोकने को कहा तो वे मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे, तो पुलिस बलों ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया. जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक कट्टा, एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी. गिरफ्तार अपराधियों ने उदवंतनगर थाना के विशुनपुरा निवासी रवींद्र तिवारी का पुत्र लवकुश तिवारी और मुफस्सिल थाना के बड़की डुमरा निवासी विनय कुमार सिंह का पुत्र संतोष सिंह शामिल है. दाेनों पर मामले दर्ज कर जेल भेज दिया गया. कोरी गांव से कट्टा के साथ अपराधी गिरफ्तार : संदेश थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोरी गांव में छापेमारी कर अपराधी विनोद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. यह पारसनाथ सिंह का पुत्र है. उसके घर की तलाशी में एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी विनोद कुमार सिंह किसी घटना को अंजाम देने के लिए घर में आग्नेयास्त्र छिपाकर रखा था. गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने छापेमारी की, तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा, तब उसे खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया. उक्त छापेमारी में संदेश थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, सअनि श्रवण कुमार व थाना के सशस्त्र जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version