Loading election data...

111 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ चार गिरफ्तार, कार और बाइक जब्त

गजराजगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पायी सफलता

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 10:14 PM

उदवंतनगर. गजराजगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 111 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान संकेत कुमार, ऋतिक कुमार, जसीम खान व देवानंद सिंह के रूप में की गयी. जानकारी देते हुए गजराजगंज गोपी प्रभारी हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि देर रात गजराजगंज के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बक्सर की ओर से आ रही एक कार को रोकने को कहा गया. कार में तीन युवक बैठे थे. कार की डिक्की चेक करने पर काले रंग के बैग से 20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया तथा शराब और कार जब्त कर लिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान जहानाबाद जिला के कठौना थाना क्षेत्र के गोलकपुर गांव निवासी अमरेंद्र सिंह ( 22) वर्षीय पुत्र संकेत कुमार, पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर नंद नगर कॉलोनी निवासी मनोज प्रसाद का पुत्र ऋतिक कुमार व बक्सर जिला के डुमरांव थाना क्षेत्र निवासी शमीम खान का पुत्र जसीम खान (19) के रूप में की गयी. वहीं, संध्या समय वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिहिया की ओर से आ रही पैशन प्रो बाइक सवार को रोका. युवक कंधे पर काले रंग का बैग लटकाया था. पुलिस द्वारा पूछताछ करने तथा बैग जांच कराने की बात पर भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने दौड़कर धंधेबाज युवक को पकड़ा. युवक की पहचान जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के चंदा केवटिया गांव निवासी बिपिन बिहारी सिंह के 40 वर्षीय पुत्र देवानंद सिंह के रूप में की गयी. युवक के बैग से 180 एमएल 8 पीएम अंग्रेजी शराब के 91 बोतल शराब जब्त की गयी. पुलिस ने शराब व युवक का बाइक जब्त कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version