14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Arrah News: आरा में 1680 बोतल शराब के साथ उत्तरप्रदेश और बिहार के दो तस्कर गिरफ्तार

Arrah News: आरा में गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर ओवरब्रिज पर गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने एक स्काॅर्पियो पर लदी भारी मात्रा में शराब बरामद की . बरामद शराब के साथ यूपी-बिहार के दो तस्करों को भी धर दबोचा गया.

Arrah News: बिहार में शराब बेचने पर रोक है. लेकिन आए दिन बिहार मे शराब से भरी गाडियाँ पकड़ी जाती हैं. ऐसा ही एक प्रकरण आरा में में देखने को मिला. जब आरा में गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर ओवरब्रिज पर गुप्त सूचना के आधार पर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने एक स्काॅर्पियो पर लदी भारी मात्रा में शराब बरामद की है. बरामद शराब के साथ यूपी-बिहार के दो तस्करों को भी धर दबोचा गया है. बरामद शराब 08 पीएम ब्रांड की ग्रेन व्हिस्की है, जो 180 एमएल की बोतलों में थी. पकड़ी गयी शराब 1680 बोतल थी, जिसमें 302.400 लीटर शराब थी.

पुलिस ने कायमनगर ओवरब्रिज पर बिछाया जाल

जानकारी के अनुसार मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि यूपी की ओर से एक स्काॅर्पियो पर लाद कर भारी मात्रा में शराब पटना की ओर ले जायी जा रही है. सूचना मिलते ही जाल बिछाते हुए टीम गीधा थानांतर्गत कायमनगर ओवरब्रिज पर वाहन चेकिंग करने लगी. इसी दौरान बक्सर की ओर से एक बिना नंबर की स्काॅर्पियो आती हुई दिखी.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में असामाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे में जेसीबी से स्कूल की सड़क को खोदा

स्कार्पियो से 4 लाख रुपये की शराब बरामद

टीम ने जब हाथ मार कर उसे रुकवाना चाहा, तो वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने तस्करों को स्काॅर्पियो सहित धर दबोचा. पकड़े गये स्काॅर्पियो में तकरीबन चार लाख रुपये मूल्य की 08 पीएम शराब की बोतलें थी. पकड़े गये तस्करों की पहचान उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र के विद्या भवन नारायणपुर निवासी बृजभूषण सिंह के बेटे शंकर सिंह और पटना के शास्त्रीनगर थानांतर्गत पटेल नगर स्नेही पथ निवासी स्व विजय प्रसाद के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गयी है. स्काॅर्पियों में शराब मिलते ही दोनों शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें