देसी पिस्टल और कारतूस के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
बड़े अपराध के मनसूबे पर पुलिस ने फेरा पानी
चरपोखरी.
थाना क्षेत्र के देकुड़ा एसके पेट्रोल टंकी के समीप से पुलिस ने छापेमारी कर एक देसी पिस्टल व कारतूस के साथ बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में कृष्णागढ़ के छोटकी इटहना गांव निवासी ऋषिकेश कुमार और नारायणपुर थाना के बघुई गांव निवासी चंदन कुमार शामिल हैं. इसको लेकर पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बाइक से तीन बदमाश बड़ी घटना का अंजाम देने के फिराक में गड़हनी की ओर जा रहे थे, जिसके चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जहां पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया. जिसे देख बदमाश बाइक से भागने लगे. इसी बीच तेज रफ्तार के कारण गिर गये, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दो को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाशों की पल्सर बाइक की तलाशी ली गयी तो बाइक में लगे बैग से एक लोडेड देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत तीन के विरुद्ध प्राथमिकी की गयी है. एक फरार बदमाश तलाश जारी है. कांड में उपयोग की गयी बाइक एवं दो स्मार्ट फोन व 2 साधारण फोन जब्त किया गया है.हत्या के मामले का आरोपित रह चुका है ऋषिकेश : पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश ऋषिकेश के विरुद्ध हत्या का भी आरोप लग चुका है. उसके विरुद्ध कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र में घटित हत्या में उसका नाम आया था. वह पहले भी जेल गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है