13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरो में युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका

बचरी गांव के समीप रेलवे ट्रैक से पुलिस ने बरामद किया शव

पीरो.

सोमवार को पीरो थाना अंतर्गत बचरी गांव के समीप रेलवे ट्रैक से पुलिस ने एक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. मृत युवक की पहचान बैसाडीह गांव निवासी त्रिलोकी राम के 20 वर्षीय पुत्र राजू कुमार राम उर्फ लक्कड़ राम के रूप में हुई है. बताया जाता है कि राजू कुमार राम पिछले सात नवंबर से ही घर से गायब था. सोमवार को सूचना मिली कि आरा-सासाराम रेलखंड पर बचरी गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का मुआयना करने के बाद उसे अपने कब्जे में ले लिया. इधर जानकारी मिलने के बाद मृत युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर शव को वहां फेंक दिया गया है. शव में धारदार हथियार के वार के भी निशान पाये जाने की खबर है. हालांकि पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. वैसे पुलिस मृतक के परिजनों व अन्य स्रोतों से युवक की मौत के पीछे की वजह जानने का प्रयास कर रही है. पुलिस के अनुसार अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. इधर युवक की मौत के बाद उसके परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें