आरा.
संदेश थाना के बारा गांव निवासी शैलेश कुमार राय के पुत्र अभिषेक कुमार की हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा हत्या में संलिप्ता की स्वीकृति के साथ ही बताया कि इसमें पांच अन्य लाेग भी शामिल थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. विदित हो कि मृतक युवक अभिषेक कुमार के भाई ने आलोक कुमार 20 जून को नवादा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि 19 जून को मेरे बड़े भाई अभिषेक कुमार संदेश थाना के बारा गांव से आरा जाने की बात कहकर घर से निकले थे और कहकर गये थे कि शाम तक घर आ जाउंगा, लेकिन वे उस शाम तक घर नहीं पहुंचे, तो उनकी खोजबीन की जाने लगी. उनका मोबाइल बंद है, लेकिन दूसरे दिन शाहपुर थाना अंतर्गत बनाही ब्रिज के पास से उनका शव बरामद हुआ. इस प्राथमिकी के बाद पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव के निर्देश पर सदर अंचल निरीक्षक राकेश कुमार रौशन के नेतृत्व में नवादा थानाध्यक्ष कमलजीत, पुअनि संतोष कुमार, प्रपुअनि बबलू कुमार सहित डीआइयू टीम व सशस्त्र बल की एक टीम गठित की गयी. तत्पश्चात टीम ने तकनीकी आधार पर इसमें शामिल दो अभियुक्तों करण कुमार, पिता नंदजी महतो, ग्राम व थाना पवना तथा सूरज कुमार पिता बिंदेश्वरी प्रसाद, ग्राम व थाना पवना, जिला भोजपुर को गिरफ्तार किया है. इन दोनों अभिषेक कुमार की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बताये हैं कि इसमें अन्य पांच लोग भी शामिल थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि इस कांड की प्राथमिक जांच में आपसी झगड़ लगता है, लेकिन अन्य पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद असली कारणों का पता चलेगा. फिलहाल इनके विरुद्ध कांड दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है