23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मारने के मामले में तीन धराये

कोईलवर में खैनी दुकानदार से रंगदारी मांगने के बाद आरोपितों ने मार दी थी गोली

कोईलवर.

खैनी दुकानदार से रंगदारी मांगने और नहीं देने पर गोली मारने के आरोप में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस बाबत पुलिस कप्तान मिस्टर राज ने बताया कि बीते 15 अक्टूबर को कोईलवर शहीद कपिलदेव चौक अवस्थित एक खैनी दुकानदार रामदयाल चौधरी को अपराधियों ने रंगदारी ने देने के आरोप में गोली मार दी थी. इस घटना में दुकानदार रामदयाल चौधरी बुरी तरह से जख्मी हो गये थे और उन्हें आरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के बाबत उन्होंने बताया कि खैनी दुकानदार रामदयाल चौधरी से बीते आठ अक्टूबर को फोन कर रंगदारी मांगी गयी थी. इसी बीच 15 अक्टूबर को जब वह अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी अपराधियों ने सरेआम उनपर गोली चला दी. इस घटना में एक गोली उन्हें छूते हुए निकल गयी. जबकि दो गोलियां उनके कलाई और पेट में जा फंसी. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ-2 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसने तकनीकी सूचना के आधार पर तीन लोगों को पकड़ा. जबकि दो अन्य अभी भी फरार चल रहे हैं. पकड़े गये अपराधियों की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के सुरौंधा टापू के सुदामा पासवान के पुत्र रौशन पासवान उर्फ सुखल पासवान और करगहर रोहतास निवासी स्व सत्यनारायण यादव के पुत्र जयनाथ यादव को कोईलवर आस्था मॉल के पास एवं रोहित कुमार उर्फ अमीत कुमार उर्फ मांझी पिता सुदामा राय को उसके घर हरहंगी टोला से गिरफ्तार किया गया तथा इसके पास से घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि चोरी के मोबाइल से रंगदारी की मांग की गयी थी. जिस मोबाइल में वह सिम था वह चोरी का मोबाइल जयनाथ यादव पिता सतनारायण यादव ग्राम चंद्रभानपुर थाना करहगर जिला रोहतास के पास से बरामद हुआ है. रंगदारी मांगने वाला मुन्ना पासवान अभी भी फरार चल रहा है. इस घटना में हरहंगी टोला निवासी रोहित यादव उर्फ माझी एवं सुरौधा टोक निवासी मुन्ना पासवान द्वारा खैनी दुकानदार पर गोली चलायी गयी थी. बता दें कि कोईलवर निवासी खैनी दुकानदार रामदयाल चौधरी को रंगदारी नहीं देने पर 15 अक्टूबर को गोली मार दी गयी थी. जिसके बाद उन्हें आनन फानन में कोइलवर अस्पताल ले जाया गया था.बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें आरा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहां उनका ऑपरेशन कर गोली निकाला गया. यह घटना तब हुई जब कोईलवर पुलिस की डायल 112 और गश्ती टीम घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर घूम रही थी. घटना से आक्रोशित कोईलवर के दुकानदारों ने गुरुवार को अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें