पुलिस टीम पर हमला और पथराव के मामले में 45 नामजद और 250 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

इस मामले में पुलिस ने अब तक छह लोगों को पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 11:02 PM

पीरो. 23 जून की शाम खननी कला गांव में शराब कारोबारियों पकड़ने गयी अगिआंव बाजार थाना की पुलिस टीम पर हमला और पथराव के मामले में पुलिस ने अबतक छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एएसपी परिचय कुमार ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि गुड्डू कुमार उर्फ चितरंजन कुमार, नागेंद्र कुमार, दशई राम, रवि शंकर कुमार, प्रदीप कुमार उर्फ सूर्य कुमार तथा भगवान बैठा शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में 45 नामजद और करीब 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अगिआंव बाजार थाना में दर्ज करायी गयी उक्त प्राथमिकी में कहा गया है कि 23 जून की शाम करीब पौने छह बजे अगिआंव बाजार थाना की पुलिस टीम खननी कला गांव के महादलित टोला में छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस टीम ने छापेमारी के क्रम में सुदर्शन मुसहर को पकड़ा था और उसकी निशानदेही पर उसके घर से 10 लीटर देसी शराब भी बरामद की थी. इसी दौरान सुदर्शन मुसहर के परिजन, सहयोगी और आसपास के 45 नामजद और करीब 150 अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम पर लाठी, फरसा, तलवार, दबिया और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया और सुदर्शन मुसहर को जबरन छुड़ाकर अपने साथ ले गये. इस घटना में कई पुलिस कर्मियों को चोटें आयी. जबकि एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version