कोईलवर पुलिस ने यूपी से लायी जा रही ट्रक पर लदी शराब जब्त की
ोईलवर-बबुरा रोड में कार्रवाई, ट्रक का चालक और खलासी गिरफ्तार
कोईलवर
. थाना क्षेत्र के कोईलवर-बबुरा पथ पर कार्रवाई करते हुए कोईलवर पुलिस ने एक ट्रक पर लदी भारी मात्रा में शराब को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की छपरा की ओर से एक ट्रक पर भारी मात्रा में शराब कोईलवर की ओर आ रही है. सूचना मिलते ही हरकत में आयी कोईलवर पुलिस ने छपरा की ओर से आ रही गाड़ियों की जमालपुर-नारायणपुर के पास जांच पड़ताल शुरू की. इसी क्रम में एक ट्रक तेज गति से आते हुए दिखायी दिया. जांच के लिए रोकने के बाद जब ट्रक के पीछे जांच की गयी, तो भारी मात्रा में शराब पायी गयी. ट्रक में शराब बरामद होते ही ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद बरामद शराब और चालक और खलासी को पकड़कर कोईलवर थाना ले आया गया. बरामद शराब के संबंध में सदर एसडीपीओ-2 ने बताया कि कोईलवर-बबुरा सड़क पर कार्रवाई में उक्त शराब बरामद की गयी है. बरामद शराब 8पीएम की 180 एमएल टेट्रा पैक का यूपी निर्मित 50 कार्टून जिसमे 432 लीटर,ग्रीन लेबल का 180 एमएल का यूपी निर्मित टेट्रा पैक का 15 कार्टून है, जिसमें 129.6 लीटर एवं रॉयल स्टैग का 750 एमएल का 37 कार्टून जिसमें 333 लीटर पाया गया. टोटल 894.6 लीटर शराब बरामद की गयी है. एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये चालक खलासी ने पूछताछ के क्रम में बताया कि ट्रक पर लदी शराब यूपी के बलिया से लायी जा रही थी, जिसे पटना में खपाना था. शराब बलिया में कहां से लाया जा रही थी और इसे किसको डिलीवरी देनी थी इसकी पूछताछ अभी चल रही है. पकड़े गये चालक की पहचान बलिया उत्तरप्रदेश के पकड़ी थाना के सुरेंद्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र दीपक यादव व नगरा थाना के रसड़ा डिहवा निवासी सत्येंद्र यादव के पुत्र सचिन यादव के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है