23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर फरार

गजराजगंज ओपी पुलिस ने धमार मोड़ के समीप नेशनल हाइवे से किया बरामद

आरा. गजराजगंज ओपी पुलिस ने धमार मोड़ के समीप नेशनल हाइवे से एक बोलेरो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. जबकि इसके पूर्व ही पुलिस को देखकर दो तस्कर बोलेरो को छोड़कर भागने में सफल रहे. हालांकि पुलिस ने उन्हें दौड़कर पकड़ने की कोशिश की, किंतु खुला क्षेत्र के होने के कारण दोनों तस्कर भागने में कामयाब रहे. इसकी जानकारी देते हुए गजरागंज ओपी अध्यक्ष सह प्रशिक्षु उपाधीक्षक रश्मि कुमारी ने बताया कि रविवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक उजले रंग की बोलेरो में, जिसमें काला शीशा लगा है उसमें अंग्रेजी शराब एक बड़ी खेप एसएसटी चेक प्वाइंट से पहले छोटी सासाराम से गजराजगं बाजार होते आरा की ओर आ रही है. इस सूचना के बाद मेरे नेतृत्व में पुअनि हरि प्रसाद वर्मा, पुअनि सुबोध कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल को लेकर एक विशेष वाहन जांच टीम गठित की गयी. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नेशनल हाइवे के धमार मोड़ के पास सघन वाहन की जांच शुरू की गयी. इसी दौरान उजले रंग की एक बोलेरो दिखायी दी. तब पुलिस कुछ करती कि बोलेरो में सवार दो तस्कर पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़कर भागने लगे और पुलिस उन्हें दबोचने के लिए दौड़ी, लेकिन खुला क्षेत्र होने के कारण दोनों तस्कर भागने में सफल रहे. इसके बाद पुलिस बोलेरो की तलाशी ली, तो उसमें कई कार्टूनों में 180 एमएल की 6912 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें