महिला अमीन की मौत के मामले में एफएसएल ने की जांच

मृतका के भाई के बयान पर यूडी केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:55 PM

आरा.

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के महाराजा हाता गली नंबर एक जनवरी बुधवार की रात झारखंड निवासी एक महिला अमीन ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में शुक्रवार को एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से कई साक्ष्य को संकलन किया. इसके बाद पुलिस महिला के आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लग गयी है. जानकारी के अनुसार मृतका झारखंड के धनबाद जिला के जोरापोखर थाना क्षेत्र ओवेरवान कॉलोनी क्यूआरटी एनएच 07 जीतपुर निवासी विनोद कुमार यादव की 25 वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी है. वह पेशे से अमीन थी एवं वर्तमान में कोईलवर प्रखंड के कोईलवर अंचल कार्यालय में कार्यरत थी एवं उसने बीते वर्ष 12 जुलाई को कोईलवर अंचल कार्यालय में मानदेय पर अमीन के पद पर नौकरी ज्वाइन की थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंच कई साक्ष्य को संकलन किया है. प्रथम दृष्टया अभी मामला आत्महत्या का लग रहा है .मृतका का मोबाइल का लॉक अभी खुल नहीं पाया है. उसे खोलने के काफी प्रयास किया गया, लेकिन नहीं खुल सका.इसे लेकर पुलिस मृतक के मोबाइल को फॉरेंसिक लैब भी भेजेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने एवं उसके मोबाइल के खुलने के बाद ही उसके मौत का राज खुल पायेगा. जबकि दूसरी तरफ मृतका के भाई रोहित राज के बयान पर स्थानीय थाना में यूडी कांड में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.दर्ज प्राथमिकी में उसके भाई रोहित राज द्वारा कहा गया है कि वह बीते वर्ष 12 जुलाई को कोईलवर आंचल में अमीन के पद पर ज्वाइन की थी. बुधवार की सुबह उसने फोन कर अपने परिवार के सभी सदस्यों से बातचीत की और सभी को नववर्ष की बधाइयां भी दी थी. इसके बाद बुधवार की रात नवादा थाना पुलिस द्वारा उसे सूचना दी गई के उसकी बहन की आकस्मिक मौत हो गयी है, जिसके बाद सूचना पाकर परिजन आर पहुंचे थे. वहीं, प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका ने खुदकुशी करने से पहले वीडियो कॉल पर ऑनलाइन बात कर रही थी. ऑनलाइन बात करने के दौरान ही उसने पंखे से लटक कर खुदकुशी की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version