पैसे के विवाद में युवक को मारा चाकू
गीधा थाना क्षेत्र के गीधा गांव में बुधवार की रात हुई घटना
आरा.
गीधा थाना क्षेत्र के गीधा गांव में बुधवार की रात पैसे के विवाद को लेकर एक युवक को चाकू मार दिया गया. जख्मी युवक को पेट, दाहिने साइड पीठ में एवं बाएं बांह पर चाकू मारा गया है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक गीधा थाना क्षेत्र के गीधा गांव निवासी नंदलाल पासवान का 19 वर्षीय पुत्र चंदू पासवान है एवं वह पेशे से मजदूर है. घटना को लेकर गांव में आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मची रही. घटना की सूचना मिलती है स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर चंदू पासवान ने बताया कि उसने अपने दोस्त को ढाई सौ रुपये एक सामान लाने के लिए दिया था, लेकिन उसके द्वारा तीन सौ रुपये और कर्ज के रूप में मांगा जा रहा था. जब उसने कहा कि मेरे पास नहीं है मैं लाकर दे रहा हूं. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद उसके दोस्त ने उसे ताबड़तोड़ चाकू मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए रसदार अस्पताल लाया गया. वहीं दूसरी ओर जख्मी चंदू पासवान ने गीधा गांव के ही मुन्ना के बेटे इमामुद्दीन पर खुद को चाकू मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है