बिहिया के चकवथ गांव में चाकू से गोदकर अधेड़ की हत्या, खेत में फेंका मिला शव

घटनास्थल से मृतक का मोबाइल बरामद, जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 10:20 PM

बिहिया.

बिहिया थाना क्षेत्र के चकवथ गांव में सोमवार की रात अपराधियों ने 50 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और शव को गांव के ही समीप खेत में फेंक दिया. मृत व्यक्ति का नाम अमानत अंसारी है, जो चकवथ गांव निवासी स्व. मदार मियां के पुत्र थे. अमानत मजदूरी का काम करता था. मंगलवार की सुबह खेत में शव पड़े होने की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का मोबाइल बरामद किया है, जिसके आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है. मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लगभग नौ बजे अमानत अंसारी घर के सभी लोगों के साथ खाना खाया और सभी लोग सोने चले गये. इस बीच किसी का फोन आने की बात कहते हुए वह घर से बाहर चले गये, तो फिर पूरी रात नहीं लौटे. सुबह में ग्रामीणों ने परिजनों को अमानत अंसारी का खून से लथपथ शव गांव से ही लगभग 300 गज की दूरी पर स्थित बांसवाड़ी के पास खेत में पड़े होने की सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उनकी पहचान की. हालांकि ग्रामीणों ने घटना का कारण सूद पर लेन-देन बताया जा रहा है. बताया जाता है कि अमानत अंसारी दो बार कमाने के लिए विदेश गये थे. पहली बार कमाकर लौटे, तो घर बनवाया तथा दूसरी बार कमाकर लौटे, तो कुछ पैसे खर्च के लिए रखकर अधिकांश पैसे लोगों को सूद पर देने का काम शुरू किया. कभी कभार वह मजदूरी भी कर लिया करते थे. दो भाइयों में दूसरे स्थान पर रहे अमानत अंसारी को एक पुत्र अजीज अंसारी व एक पुत्री है, जिसमें पुत्र की शादी हो चुकी है. जबकि पुत्री शैमुन निशा अभी अविवाहित है. अमानत अंसारी की शादी बिहिया थाना क्षेत्र के ओसाईं गांव में अपने ही रिश्तेदारी में नगमा बेगम से हुई है तथा दोनों ही संतानें उसकी पत्नी के पहले पति से हैं. मृतक के पुत्र ने बताया कि उनकी गांव में किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी तथा वे मिलनसार व्यक्ति थे. घटना के बाद मृतक की पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version