संदेश के काजीचक स्थित बालू घाट पर लूट के दौरान दो लोगों को मारी गोली
लगभग 15 लाख रुपये की लूट, एक नाव चालक सहित सात अपराधी घटना में शामिल
आरा/संदेश.
संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक गांव स्थित 18 (बी) बालू घाट पर सोमवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने लूट के दौरान दो युवकों को गोली मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. इस घटना में लगभग 15 लाख रुपये की लूट हुई है. पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि एक नाव चालक सहित इस घटना में सात अपराधी शामिल थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव के वार्ड नंबर छह निवासी प्रेम कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार एवं संदेश थाना क्षेत्र के सरैंया गांव के वार्ड नंबर सात निवासी चंदेश्वर साह का 27 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार गुप्ता शामिल हैं. इसमें प्रेम कुमार को ललाट पर एवं मुकेश कुमार को दाहिना कंधा और बाएं पैर में जांघ पर गोली मारी गयी है. वे दोनों बालू घाट पर गाड़ी लोडिंग का काम करते हैं. वहीं, घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. पुलिस ने घटनास्थल से किया कारतूस व खोखा बरामद : पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस व खोखा भी बरामद किया है. उधर अपराधियों द्वारा लूटपाट एवं गोलीबारी की घटना बालू घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि चार नकाबपोश अपराधी बालू घाट पर आते हैं, जिनमें दो के हाथ में राइफल एवं एक के हाथ में डंडा रहता है. इसके बाद हथियारबंद अपराधियों द्वारा लगातार फायरिंग की जाती है और दो स्टील का बक्सा, प्रिंटर, लैपटॉप एवं बैग को लूट कर वहां से भाग निकलते हैं. छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम : इधर मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वह काजीचक गांव स्थित 18 (बी) बालू घाट पर जो गाड़ियां बाहर से आती हैं, उनका लोडिंग करने का काम करता है. लोडिंग करने के बाद उन्हें कमीशन के तौर पर पैसा मिलता है. सोमवार की देर रात वह बालू घाट पर गाड़ी पर बालू लोड कर उसका चालान कटवा रहा था, तभी छह हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और मेरी कनपट्टी पर राइफल भिड़ा दी. जब हमने इसका विरोध किया, तो उनके द्वारा उसे गोली मार दी गयी. उसके बाद सभी अपराधी बालू घाट पर बने कमरे में घुस गये और करीब 20 राउंड फायरिंग की और कमरे में रह रहे उसके एक दोस्त को भी गोली मार दी. इसके बाद अपराधी द्वारा लैपटॉप, प्रिंटर, एक कला रंग का बैग एवं दो स्टील के बक्सा लूट कर वहां से फरार हो गये. वहीं दूसरी ओर जख्मी मुकेश कुमार गुप्ता ने उक्त अपराधियों पर लूट का विरोध करने पर उसके दोस्त सोनू कुमार एवं खुद को गोली मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. दोनों घायलों की स्थिति स्थिर : दोनों घायलों का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ विकाश सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब तीन बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि दो लोगों को गोली लगी है. इसके बाद दोनों को क्लिनिक पर लाया गया. घायलों में एक को ललाट पर व दूसरे को दाहिना कंधा एवं बाएं पैर में जांघ पर गोली लगी थी. तत्काल ऑपरेशन कर दोनों का बुलेट निकाल दिया गया है और डैमेज पार्टस को रिपेयर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिसे सिर में गोली लगी थी, उसके सिर में ब्लड जमा है. हालांकि दोनों की अभी स्थिति स्टेबल है, लेकिन अभी उन्हें निगरानी में ही रखा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है