25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने पूर्व उपमुखिया सह वार्ड सदस्य को मारी गोली, हालत गंभीर

शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा पीड़ित का इलाज

आरा-संदेश.

संदेश थाना क्षेत्र के फुलाड़ी गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े खंडोल पंचायत के पूर्व उप मुखिया सह वर्तमान वार्ड सदस्य को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और फरार हो गये. गोली उनकी पेट में लगी है, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में लेकर चले गये. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लगभग 10:45 बजे फुलाड़ी गांव निवासी नथू साव के पुत्र दीपक कुमार (31) जो पंचायत खंडोल का पूर्व उप मुखिया तथा वर्तमान में वार्ड संख्या 14 का वार्ड सदस्य हैं. वे अपनी बाइक से सीमेंट लाने के लिए गांव में ही जा रहे थे. वे जैसे ही नासरीगंज-सकड्ड़ी सड़क से फुलाड़ी बस स्टैंड एक नंबर के पास पहुंचे, तभी बाइक पर सवार तीन अपराधियों में एक ने गोली मारकर संदेश की ओर तेजी से भाग निकला. गोली वार्ड सदस्य दीपक कुमार की पेट में लगी और वे बाइक पर से गिर गये और जान बचाने के लिए उठकर फिर पश्चिम की ओर भागने लगे. बाद में ग्रामीणों ने उन्हें देखा, तब परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद परिजन तुरंत वहां पहुंचकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल संदेश ले गये, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों के अनुसार उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां इलाजरत हैं. वहीं, इसकी सूचना पाकर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, पुअनि रामबीर शर्मा सहित दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गये थे. मौके से पुलिस को एक कारतूस भी बरामद किया है. इसके कुछ ही देर बाद एएसपी परिचय कुमार, अगिआंव पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार घायल वार्ड सदस्य के घर पहुंचकर जांच पड़ताल तथा पूछताछ की. इधर घटना की खबर सुनकर घर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. वहीं घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की आपस में चर्चाएं हो रही हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच चल रही है. सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. वैसे अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसपी ने कहा, घटना की हर स्तर पर हो रही जांच : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस छानबीन में लग गयी है तथा हर स्तर से इसकी जांच की जा रही है. सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित रूप से घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा घायल के परिजनों से भी घटना की जानकारी ली गयी. घटनास्थल की जांच फॉरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा भी करायी गयी तथा पुलिस द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान द्वारा भी साक्ष्य संकलन किया जा रहा है. घायल का त्वरित रूप से उपचार कराया गया है तथा डॉक्टर के द्वारा घायल व्यक्ति की हालत स्टेबल और ख़तरे से बाहर बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें