हथियारबंद बदमाशों ने की मारपीट व फायरिंग
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव स्थित नदी किनारे बुधवार की रात हुई घटना
आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव स्थित नदी किनारे हथियारबंद बदमाशों ने पहले मारपीट की. उसके बाद अधेड़ पर फायरिंग कर दी, जिसमें फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी अधेड़ को छर्रा बाएं पैर में जांघ पर लगी है, जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी अधेड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी राजा राम प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र निर्मल कुमार हैं एवं वह पेशे से मजदूर हैं. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी से मिल घटना की जानकारी ली. इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर निर्मल कुमार ने बताया कि बख्तियारपुर से मछुआरा हरी चरण बिंद उनके गांव मछली मारने के लिए आये थे और वह नदी किनारे सोए हुए थे. रात में वह उनके लिए खाना लेकर नदी किनारे गये थे. इसके बाद वह भी नदी किनारे ही सो गये. तभी चार-पांच की संख्या में रहे हथियारबंद बदमाश वहां आये और उन लोगों को मारने-पीटने लगे. इसके बाद हथियारबंद बदमाश ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें फायरिंग के दौरान उन्हें छर्रा लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी निर्मल कुमार ने सुरेश नट पर खुद को गोली मारने व हरमेंद्र सिंह, मनोज नट एवं अजय बिंद पर सभी लोगों को मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने अपने उक्त बदमाशों से किसी भी प्रकार के विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है. हालांकि युक्त बदमाशों ने उन्हें गोली क्यों मारी, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है