चांदी के भदवर गांव में प्रेमी का शव कनैली के पेड़ से लटका मिला, हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों ने कहा, प्रेमिका ने फोन कर बुलाया था, परिवारवालों ने कर दी हत्या
आरा.
कोईलवर प्रखंड के चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव में प्रेमिका द्वारा फोन कर बुलाये गये प्रेमी का शव कनैली के पेड़ से लटका हुआ मिला. उसका शव गांव में स्थित एक खेत से रविवार की सुबह बरामद किया गया है. शव के मिलने से गांव व आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं, किशोर के परिजन द्वारा उसकी प्रेमिका के परिवारवालों पर उसे मारकर फांसी लगाकर पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृत किशोर चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव निवासी स्व.मिथलेश राय का 17 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है. उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर मृत किशोर के बड़े भाई रितेश कुमार ने बताया कि गांव के ही एक लड़की से उसके भाई का करीब डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर चार दिन पूर्व प्रेमिका के घरवालों से झगड़ा हुआ था. हालांकि बात खत्म हो गयी थी. शनिवार की रात खाना खाकर वह अपने कमरे में सोया हुआ था. इसी बीच शनिवार की मध्य रात्रि उसकी प्रेमिका द्वारा उसके मोबाइल पर फोन कर उसे घर से बाहर बुलाया गया. इसके बाद वह फोन आने के तुरंत बाद घर से बाहर निकल गया और वापस नहीं लौटा. रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण जब खेत की ओर गये, तो उन्होंने देखा कि उसका शव खेत में स्थित कनैली के पेड़ से लटका हुआ है, जिसके बाद ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. वहीं, दूसरी तरफ मृत किशोर का बड़ा भाई रितेश कुमार ने गांव के ही एक परिवार पर अपने भाई को घर से बुलाने व उसकी हत्या करने व फांसी लगा उसके शव को कनैली के पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है. हालांकि विकास ने आत्महत्या की है या किसी ने मारकर उसे पेड़ से लटकाया है. यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृत किशोर अपने दो भाई व दो बहनों में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां शैल कुमारी व दो बहन ममता देवी, सुजाता कुमारी एवं एक भाई रितेश कुमार है. घटना के बाद मृत किशोर के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां शैल कुमारी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है