संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के मामले में आठ लोगों पर हत्या का केस दर्ज
मृतक की पत्नी संध्या देवी के बयान पर की गयी प्राथमिकी
आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के फुलवारी पट्टी गांव में शनिवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में हुए किसान की मौत के मामले में आठ लोगों के खिलाफ नामजद हत्या की प्राथमिक दर्ज की गयी है. मृतक की पत्नी संध्या देवी के बयान पर पुलिस ने प्राथमिक दर्ज की है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक की पत्नी संध्या देवी द्वारा कहा गया है कि उनके पति प्रमोद कुमार सिंह उर्फ रितेश कुमार सिंह उर्फ भुटाल सिंह की हत्या कर दी गयी है. उनकी हत्या में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव निवासी राहुल कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, चिंटू कुमार सिंह, साधू कुमार सिंह, ओम प्रकाश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, व्यास सिंह, अनंत सिंह शामिल हैं. ये सभी व्यक्ति नशीले पदार्थ का कारोबार करते हैं एवं जमीन-खरीद बिक्री करते हैं. ये सभी लोगों ने मिलकर उनके पति से लगभग छत्तीस-पैतीस कट्ठा खेत उन्हें नशीला पदार्थ खिला-पिलाकर रजिस्ट्री करवा ली और उसका पैसा भी उपयुक्त मूल में नहीं दिया गया है. ये सभी लोग आपस में ताल-मेल से षड्यंत्र रचते हैं और मिलजुल कर सफल बनाते हैं. ये सभी शुक्रवार की शाम करीब सात बजे उनके पति को घर से बुलाकर ले गये और रात्रि में हत्या करके उनके दरवाजे पर फेंक दिया और साधु सिंह एवं राहुल कुमार सिंह के द्वारा मुझे मकान के दक्षिण तरफ से घर की खिड़की से आवाज देकर बुलाया गया और कहा गया कि तुम्हारे पति की हत्या करके दरवाजे पर फेंक दिया है. अगर तुम पुलिस को सूचना देगी, तो तुमको और तुम्हारे बच्चे एवं परिवार के अन्य लोगों को भी हत्या कर देंगे. बता दें कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के फुलवारी पट्टी गांव निवासी स्व.विष्णु दयाल सिंह के 40 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार सिंह उर्फ रितेश कुमार सिंह उर्फ भुटाल सिंह की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी, जिसके बाद मृतक के भतीजा कुणाल सिंह द्वारा नामजद लोगों के खिलाफ खिला-पिलाकर जबरन जमीन लिखवाने अब पैसा मांगने पर पैसा नहीं देने एवं उनकी हत्या कर शव को दरवाजे पर फेंकने का आरोप लगाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है