शादी का झांसा देकर किन्नर से ठगा पांच लाख, यौनशोषण का भी आरोप
करनामेपुर थाना के रामदतही गांव के युवक पर आरोप, केस भी कराया दर्ज,
आरा.
शादी का झांसा देकर किन्नर से पैसे ठगने का मामला सामने आया है. किन्नर ने यौन शोषण का भी आरोप लगाया है. घटना करनामेपुर थाना क्षेत्र के रामदतही गांव से जुड़ा है. इसमें किन्नर द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. जिसमें रामदतही गांव के एक युवक को आरोपित किया गया है. इस मामले में एसपी से मिलकर किन्नर ने कार्रवाई की गुहार लगायी गयी है. इधर, एसपी राज के आदेश पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर है. 20 वर्षीय किन्नर पूजा की ओर से दिये गये आवेदन के अनुसार पिछले वर्ष पड़सौंरा गांव में नाच के दौरान रामदतही गांव के एक युवक से उसकी मुलाकात हुई थी. डांस के दौरान युवक ने उसका नंबर लिया था और बोला था कि उससे प्यार करने लगा है. उसके बाद छह महीने तक युवक के साथ फोन पर इश्क फरमाता रहा. उसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. उस दौरान युवक ने उससे पांच लाख रुपये भी मांग लिया था. उसके बाद एक साल तक दोनों साथ में रहे. शारीरिक संबंध भी बना. उसी दौरान युवक द्वारा उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया गया. उस बीच युवक एक दूसरी लड़की से बात करने लगा. अचानक युवक उसे छोड़ कर फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है