चार मवेशियों के साथ पकड़ाये पिकअप पर खूब हुआ ड्रामा

हले पिकअप मवेशी के साथ पकड़ाया, फिर रास्ते से गायब हुआ फिर पकड़ाया, ग्रामीणों का आरोप पैसे लेकर छोड़े, बात बढ़ी तो वापस पिकअप आया, लेकिन मवेशी नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:04 PM

कोईलवर.

कोईलवर के गीधा थाना क्षेत्र के मोखलिसा से एक पिकअप पर लदे चार मवेशियों को लेकर खूब ड्रामा हुआ. शनिवार को गीधा पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोखलिसा मोड़ से गुप्त सूचना के आधार पर मवेशी लदे एक पिकअप को पकड़ा और उसे थाने ले आयी. शनिवार की देर शाम थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि शनिवार को तीन मवेशी तस्करों को एक पिकअप पर चार मवेशियों के साथ पकड़ कर थाने लाया गया है. पकड़े गये आरोपित अखिलेश, नागमणि और गोविंद से पूछताछ की जा रही है. जबकि मवेशी को गौशाला भेजने की कार्रवाई की जा रही है. इधर ग्रामीणों ने बताया कि कुछ मवेशी जिसमें सांढ़ और भैंसे थे, वे ग्रामीणों की फसल नष्ट कर रहे थे. ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ कर दियारा में छोड़ने के लिए आपस में चंदा कर तीन सांढ़ और एक भैंसे को पकड़ कर पिकअप पर लादकर दियारा में छोड़ने जा रहे थे. इसी बीच गीधा पुलिस ने पिकअप और मवेशी को तस्कर सहित पकड़ लिया और थाने ले आयी. ग्रामीणों ने बताया कि थाना द्वारा पूरे दिन जांच पड़ताल करने के बाद मवेशी और तीनों ग्रामीणों को छोड़े जाने की बात कही जाती रही. बाद में शनिवार की देर रात तीनों व्यक्तियों को थाने से छोड़ दिया गया. इसी बीच रात्रि में पशु क्रूरता इंस्पेक्टर आलोक गीधा थाना पहुंचे और पशुओं को गौशाला भेजने की बात कह पिकअप को एक चालक के माध्यम से आरा की ओर भेज दिया. मवेशी लदे पिकअप के थाने से निकलने के कुछ ही देर बाद पिकअप चालक ने पिकअप के लूटे जाने की बात पशु क्रूरता इंस्पेक्टर को बतायी. थाने से निकली पिकअप के कुछ ही देर बाद लूट जाने की सूचना मिलते ही तहलका मच गया. आनन-फानन में लूटे गये पिकअप की तलाश शुरू की गयी. इधर रविवार को पूरे दिन थाना में हाइ वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पशु क्रूरता पदाधिकारी पिकअप के गीधा थाना क्षेत्र के मारुति सर्विस सेंटर के पास से लूटे जाने की बात कहते रहे. जबकि थानाध्यक्ष उमूस सलमा पिकअप के भदवर रोड से गायब होने की बात कहती रहीं. इधर आनन-फानन में पिकअप को गौशाला ले जा रहे चालक के बयान पर रविवार को अज्ञात पर मामला भी दर्ज करा दिया गया. इधर लूटे गये पिकअप की तलाश ग्रामीणों ने भी अपने स्तर से की, जहां देर शाम थाना क्षेत्र के सोनघट्टा रोड के हनुमान मंदिर के समीप सुनसान जगह पर पिकअप को बिना मवेशी के खड़ा पाया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने गीधा थाना को दी, जिसके बाद पिकअप को बरामद करते हुए गीधा थाना लाया गया. इधर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष गीधा उमूस सलमा की मिलीभगत से पकड़े गये मवेशी को आधी रात दूसरी जगह भेज दिया गया. मामले को छुपाने के उद्देश्य से पिकअप के लूटे जाने की मनगढ़ंत कहानी बना दी गयी. बाद में जब बवाल हुआ, तो पिकअप तो सुनसान जगह पर लाकर छोड़ दिया गया, लेकिन पिकअप पर लदे चार मवेशी गायब हो गये. इधर इस कांड को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चाएं हवा में तैर रही हैं. इधर घटना को लेकर बजरंग दल के जिला सह संयोजक रितिक ओझा ने कहा कि गीधा थाने द्वारा पकड़ा गया मवेशी लदा पिकअप रास्ते से गायब हो गया. मामला तूल पकड़ने के बाद पिकअप तो बरामद हो गया, लेकिन उसपर लदे मवेशी अबतक गायब हैं. गायब हुए मवेशी जल्द बरामद नहीं किये जाते हैं, तो बजरंग दल गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा और पशु क्रूरता निरीक्षक आलोक के खिलाफ उग्र विरोध करेगा. इधर इस मामले को लेकर एसडीपीओ सदर-2 रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि मामले को लेकर जानकारी मिली है. वरीय पदाधिकारी को इससे अवगत कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version