लड़की के चक्कर में दोस्त को मारा चाकू, हालत गंभीर
कारनामेपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव में गुरुवार की शाम हुई घटना
आरा.
कारनामेपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव में गुरुवार की शाम लड़की के चक्कर में दोस्त को चाकू मार दिया. घायल युवक को चाकू बाएं साइड गर्दन, छाती एवं पीठ पर मारा गया है. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायल युवक करनामेपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव निवासी केशो सिंह का 29 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार सिंह है. इधर अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि गांव का सोनू सिंह दोस्त था और सोनू सिंह उसके घर बराबर आता-जाता था. इसी बीच उसके घर के बगल की लड़की से सोनू सिंह का चक्कर चलने लगा और सोनू सिंह उक्त लड़की के साथ गलत करना चाहता था, लेकिन अविनाश कुमार सिंह ने इसका विरोध किया और उसके साथ बातचीत तीन महीना से बंद कर दी. गुरुवार की शाम जब वह अपने दरवाजे पर बैठा था. तभी उसका उक्त दोस्त सोनू सिंह वहां आया और चाकू से ताबड़तोड़ उस पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, दूसरी ओर जख्मी अविनाश कुमार सिंह ने अपने दोस्त सोनू सिंह पर ही लड़की के चक्कर में खुद को चाकू मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है