11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन जांच के दौरान बस से सात लाख रुपये बरामद

धनगाई थाना क्षेत्र में बने चेकपोस्ट पर जब्त की गयी राशि

जगदीशपुर. धनगाई थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान एक बस से सात लाख रुपये बरामद किया गया है. चुनाव को लेकर चेकपोस्ट पर सघन जांच शुरू कर दिया गया है. इसी क्रम में रविवार को आरा-मोहनिया एनएच 319 पर धनगाई थाना क्षेत्र के पास चेकपोस्ट पर कुल सात लाख रुपये जब्त किया गया है. लोकसभा चुनाव को लेकर स्टैटिक्स सर्विलांस टीम के द्वारा उक्त राशि को जब्त किया गया है. मजिस्ट्रेट और पुलिस दंडाधिकारी द्वारा रुपये जब्त करने के उपरांत एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह को जानकारी दी गयी. बताया जाता है कि जहानाबाद के सलेमपुर निवासी रवींद्र कुमार भभुआ से बस पर सवार होकर जा रहे थे, तभी धनगाई थाने के पास वाहनों की जांच हो रही थी. पुलिस बस रोक कर जब तलाशी लेनी शुरू की तो बैग से सात लाख रुपये बरामद किये गये. उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि रुपये बहन की शादी के लिए लेकर जा रहे हैं. धनगाई थानाध्यक्ष रितेश दुबे ने बताया कि बरामद किये गये रुपये का प्रमाण यात्री से मांगा जा रहा है. साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद सही पाये जाने पर रुपये को दे दिया जायेगा. अगर किसी तरह का साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया, तो राशि हमेशा के लिए जब्त हो जायेगी. इसको लेकर प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिले मे गठित चुनाव कोषांग के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा. वैसे चुनाव के मद्देनजर पचास हजार से अधिक नकद रुपये किसी के पास पकड़ने पर जब्त कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें