स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवर की लूट, प्राथमिकी दर्ज

चौरी थाना क्षेत्र के चौरी- अगिआंव मुख्य मार्ग पर बहुआरा मोड के समीप हुई थी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:22 PM

सहार. चौरी थाना क्षेत्र के चौरी- अगिआंव मुख्य मार्ग पर बहुआरा मोड के समीप अपराधियों ने रविवार को हथियार के बल पर एक स्वर्ण दुकानदार के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया तथा हथियार लहराते हुए फरार हो गये, जिसके विरोध में स्वर्ण व्यवसायी के द्वारा चौरी थाना में मामला दर्ज किया गया, जिसमें स्वर्ण व्यवसायी इमादपुर थाना क्षेत्र के खुटहा निवासी सुभाष स्वर्णकार के पुत्र रंजन कुमार सोनी ने बताया कि भिखमपुर में ज्वेलर एवं बर्तन दुकान से प्रतिदिन की भांति रविवार की संध्या में अपने सहयोगी चौरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी मिथलेश कुमार के साथ मोटरसाइकिल से घर के लिए निकले. बहुआरा मोड के समीप दो मोटरसाइकिल पर चार की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर मोटरसाइकिल, अठारह हजार नकद, दो मोबाइल, 10 चांदी के पायल, चांदी के एक सिकरी,आठ पीस सोना के नथुनी, सात जोड़ा सोना के कानबाली, चांदी के 25 जोड़ा बिछिया छिन लिया और कोशियर की तरफ फरार हो गये. इसके बाद चौरी थाना में मामला दर्ज कराया गया. इस संबंध में चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. बहुत जल्द सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version