कुल्हड़िया में बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गयी जान

पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के डुमरी का रहनेवाला था युवक

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 10:00 PM

कोईलवर.

सकडडी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर कुल्हड़िया फ्लाइओवरब्रिज पर बाइक सवार अपराधियों ने बाइक से आ रहे एक युवक को पीछा कर गोली मार दी. गोली युवक के पैर और गर्दन में लगी है. घटना के बाद बुरी तरह जख्मी युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर ले जाया गया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने स्थिति नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी रामअयोध्या राय के 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र के रूप में की गयी है. घटना रविवार की देर शाम साढ़े पांच बजे के बाद की है. घटना की सूचना किसी ने डायल 112 और चांदी थाना को दी. इधर घटना के बाद सूचना मिलते ही चांदी थानाध्यक्ष राकेश रौशन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास जाम में खड़े ट्रक वालों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली. इधर दूसरी तरफ कोईलवर सीएचसी में पहुंचे कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने जख्मी का बयान लिया. युवक के रेफर होने के बाद कोईलवर और चांदी थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंच साक्ष्य जुटाया. इस दौरान घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया गया है. इधर सूत्रों ने बताया कि गोली लगनेवाले युवक का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है और वह अपने नानी के घर सकड्डी में रहता था.आपराधिक वर्चस्व व बदले की घटना में चली गोली : सूत्रों ने बताया कि मृत युवक कुछ दिनों पूर्व मारे गये हिस्ट्रीशीटर मिथिलेश पासवान का गाड़ी चलाता था और कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा था. मिथिलेश पासवान के मारे जाने के बाद उसके आपराधिक साम्राज्य को फिलहाल यही संचालित कर रहा था. सूत्रों ने बताया कि एक दिन पूर्व आरा के अहिरपुरवा इलाके में गोरख महतो गिरोह के किसी अपराधी पर गोली चलायी गयी थी, जिसके जवाब में रविवार की शाम इस घटना को अंजाम दिया गया है.

एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर किया निरीक्षण :

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए, त्वरित कार्रवाई और आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर–2 के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version