पैसे के विवाद को लेकर चचेरे भाई ने मारी गोली, जख्मी
गोली सिर को छूकर निकल गयी, जख्मी खतरा से बाहर
तरारी. तरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जेठवार पुल के समीप चचेरे भाई ने गोली मारी दी. गोली लगने के बाद जख्मी किसी तरह बाइक से पीरो अस्पताल पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया गया. जख्मी युवक सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी महेश सिंह का 21 वर्षीय पुत्र प्रकाश सिंह बलाया जा रहा है. जख्मी प्रकाश के अनुसार अपने चचेरे भाई के अनुरोध पर उसके ननिहाल जेठवार पहुंचाने गया था. प्रकाश के चचेरे भाई गांव के पहले ही छोड़ कर जाने को बोला. प्रकाश ने जैसे ही गाड़ी स्टार्ट कर चलना शुरू की, तभी उसके चचेरे भाई ने पीछे से गोली चला दी. गोली प्रकाश के सिर को छूते हुए निकल गयी. जख्मी प्रकाश किसी तरह भाग पीरो अस्पताल पहुंचा, जहां डाॅक्टर ने इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया. डाॅक्टर के अनुसार जख्मी खतरे से बहार बताया जा रहा है. प्रकाश द्वारा चचेरे भाई द्वारा उसकी गाड़ी तोड़ने के बाद पैसे की लेनदेन की बात को लेकर गोली मारने की बात कही जा रही है.