9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों से लापता युवक का शव बनास नदी से बरामद, चेहरे पर एसिड डालने के निशान

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव का था युवक, हत्या करने की आशंका

उदवंतनगर.

थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव से दो दिनों से लापता युवक की हत्या कर फेंका गया शव बड़कागांव के समीप बनास नदी से बरामद किया गया. बड़कागांव के समीप लगे जाल में युवक का शव फंसा पाया गया. हत्या की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां रंजू देवी बेहोश हो गयीं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां मेडिकल टीम गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात से थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी पवन कुमार सिंह का पुत्र ऋतिक कुमार (25) रात में खाना खाने के बाद अपने मील पर सोने के लिए गया, लेकिन घर नहीं लौटा. सुबह जब घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई और खोजबीन शुरू की. सगे-संबंधियों से पड़ताल की गयी, लेकिन पता नहीं चला. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस भी सक्रिय हुई लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला. बुधवार की सुबह जैतपुर गांव के कई युवक बनास नदी में शव को ढूंढते -ढूंढते बड़कागांव के समीप जाल में फंसा पाया. युवक की हत्या विभत्स तरीके से की गयी है. उसके चेहरे पर एसिड डालने की बात सामने आ रही है. इसकी सूचना स्वजनों तथा गजराजगंज पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव की स्थिति को देखते हुए मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम किया गया. काले रंग की स्काॅर्पियो को तलाश रही पुलिस : उदवंतनगर पुलिस काले रंग की स्काॅर्पियो गाड़ी को तलाश रही है. अपहरण की रात ऋतिक के मोबाइल 11:43 बजे के बाद स्वीच ऑफ बता रहा था. इसके कुछ देर पहले एक काले रंग की स्काॅर्पियो गाड़ी को जैतपुर की ओर जाते देखा गया था. कुछ देर बाद गाड़ी को तेजी से लौटते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया. पुलिस इस काले रंग की स्काॅर्पियो की तलाश में है. पुलिस इसे हत्या से जोड़कर देख रही है. थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच में जुटी है.डीआइयू की टीम पहुंची जैतपुर : ऋतिक हत्याकांड की सुराक जुटाने डीआइयू की टीम जैतपुर गांव पहुंच कर लोगों से पूछताछ की तथा साक्ष्य जुटाने को लेकर जैतपुर गांव के समीप बनास नदी स्थित छठिया घाट पहुंची. रास्ते में साक्ष्य तलाशने का प्रयास की. डीआइयू टीम बनास नदी के किनारे किनारे असनी तक संभावनाएं तलाशती रही. फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगने की बात कही जा रही है. वैसे पुलिस ऋतिक के मोबाइल का सीडीआर निकाल कर जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें