10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी से पैसा लूटने का किया प्रयास, हुए फरार

ग्राहक सेवा केंद्र में पैसा नहीं होने के कारण टल गयी लूट की बड़ी घटना

बड़हरा . स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरिया बाजार पर पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर तीन हथियारबंद बदमाशों द्वारा रुपये लूट का प्रयास किया गया, लेकिन पैसा नहीं होने से घटना टल गयी. घटना सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे के आसपास की है. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सूरज पांडेय सुबह से ग्राहकों को करीब दो लाख रुपये बांट चुके थे. जब पैसे खत्म हो गया, तो स्थानीय बैंक से पैसा लेने के लिए बैंक चले गये. बैंक में पैसा नहीं रहने के चलते नहीं मिला. वह बिना पैसा के वापस सीएसपी लौट आये. जैसे ही वे कुर्सी पर बैठे, कुछ ग्राहक पैसे के लिए पहुंचे. नहीं मिलने पर वापस लौट गये. बैंक से लौटने की भनक लगते ही थोड़ी देर बाद तीन नकाबपोश बदमाशों ने मुंह में दो युवक लाल व एक सफेद गमछा से बांधे सीएसपी शाखा में घुसे. हथियार के बल पर सूरज से टेबुल के ड्रावर को खोलवा कर देखा. उसमें कही पैसा नहीं मिला. हथियार लहरा कर धमकाते हुए बाहर निकल गये. यह सारी घटना दिन के उजाले में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह, बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार सीएसपी शाखा पहुंचे. कई एंगल से जांच पड़ताल की. उसके बाद सीसीटी के फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी में साफ दिख रहा कि तीन युवक सीएसपी में घुसे. एक काला रंग का शर्ट पैंट, दो सफेद शर्ट में एक छिटदार रंग का पहने और लाल रंग के गमछा मुंह में बांधे हुए था. तीसरे के मुंह पर गमछा सफेद था. घुसने के बाद करीब पांच मिनट के बीच में सारी घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गये. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में अभी तक आवेदन नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें