22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार

एक देसी पिस्टल, दो बाइक मोटरसाइकिल की सात चाबियां 
एक लॉकर व एटीएम कार्ड बरामद

आरा.

भोजपुर पुलिस को गुरुवार को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नवादा थाना क्षेत्र के विष्णुनगर से मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंड़ाफोड़ करते हुए चार मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से एक देसी पिस्टल, चोरी की दो बाइकें, सात मोटरसाइकिलों की चाबी, दो लॉकर और एक एसबीआइ का एटीएम कार्ड बरामद किया है.

इस संबंध में प्रेसवार्ता कर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विष्णुनगर के रमेश रंजन के मकान के किरायेदार छोटू कुमार के पास चोरी की मोटरसाइकिल है और हथियार रखे हुए है, जिससे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार के नेतृत्व में नवादा थानाध्यक्ष कमलजीत, पुअनि अनिल कुमार राय, सअनि अरविंद कुमार, सअनि ओम प्रकाश कुमार, प्रपुअनि दीपक कुमार गुप्ता, अंकित आर्यण, दीपक कुमार दो, अजीत कुमार झा सहित सशस्त्र बलों की एक विशेष टीम गठित की गयी. तत्पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए विष्णुनगर स्थित रमेश रंजन के मकान को चारों तरफ से घेराबंदी कर मकान की तलाशी ली, तो एक मकान से एक देसी पिस्टल बरामद किया गया. वहीं, इसमें संलिप्त चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों की निशानदेही पर मकान के पुरब-उत्तर बरामद से दो मोटरसाइकिलें, मोटरसाइकिलों की सात चाबी, एक लॉकर और एक एसबीआइ का एटीएम कार्ड बरामद किया गया. इसके बाद चारों के खिलाफ कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

गिरफ्तार अभियुक्तों में छोटू कुमार, पिता एकराम सिंह, ग्राम लक्ष्मीपुर, थाना आयर, दूसरा पिंटू कुमार, पिता शिवशंकर यादव, ग्राम धनौती, थाना-चरपोखरी, तीसरा प्रिंस कुमार उर्फ प्रिंस राज, पिता स्व विनय राम, महाराजा हाता, थाना आरा और चौथा मुकेश महतो (काल्पनिक नाम) , पिता सुरेश महतो, थाना नवादा आरा शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें