शिक्षक विजय शंकर सिंह हत्याकांड के दो मुख्य आरोपित पकड़े गये

कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास से की गयी गिरफ्तारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 9:53 PM

आरा

. जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव निवासी सह प्राइवेट शिक्षक विजय शंकर सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास से की गयी. गिरफ्तार अभियुक्तों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़का डुमरा गांव निवासी मुन्ना सिंह का पुत्र बलवंत सिंह एवं धोबहा थाना क्षेत्र के भदैया गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह का पुत्र चंदन सिंह शामिल हैं. इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि 22 दिसंबर की रात कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव निवासी स्व.रामानुज सिंह के पुत्र विजय शंकर सिंह की नामजद अभियुक्त द्वारा गोली मारकर कर दी गयी थी, जिसके बाद कृष्णागढ़ थाना में कांड संख्या 143/24 हत्या एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज की गयी थी. इस संबंध में वह कांड के खुलासे के लिए छापेमारी के दौरान कांड में सम्मिलित दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़का डुमरा गांव निवासी बलवंत सिंह एवं धोबहा थाना क्षेत्र के भदैया गांव निवासी चंदन सिंह है. इन दोनों की गिरफ्तारी कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास से की गयी है. बता दें कि 22 दिसंबर की रात विजय शंकर सिंह के घर में घुसकर हत्यारबंद बदमाशों द्वारा गोलियों से भूनकर उनकी हत्या कर दी गयी थी. बदमाशों द्वारा उन्हें काफी करीब से लगभग 16 गोलियां मारी गयी थीं, जिसके बाद मृतक के बड़े भाई अशोक कुमार सिंह के बयान पर गिरफ्तार दोनों नामजद अभियुक्तों सहित 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज करायी गयी थी. वहीं पुलिस इस हत्याकांड में फरार चल रहे हैं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version