10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थडे पार्टी में मारपीट व फायरिंग मामले में चार गिरफ्तार

दूसरे पक्ष से होटल के वेटर मनोज कुमार के बयान पर चार नामजद व 10 से 15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

आरा.

टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार स्थित होटल में बुधवार की शाम हुई मारपीट व फायरिंग मामले में पुलिस द्वारा होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, दूसरे पक्ष से भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा गांव निवासी जीतन यादव के पुत्र व होटल में काम करनेवाले वेटर मनोज कुमार के बयान पर प्राथमिकी में चार नामजद एवं अन्य 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में वेटर मनोज कुमार द्वारा बताया गया है कि एक जनवरी की शाम जब वह होटल में वेटर का काम कर रहा था. उसी क्रम में होटल में आये मूसा यादव को खाना देने में विलंब हुआ, तो मूसा यादव के द्वारा उसे गाली-गलौज किया जाने लगा एवं गाली-गलौज के क्रम में ही एक शीशे का गिलास उसके द्वारा तोड़ दिया गया. जब उसने इसका विरोध किया, तो मूसा यादव द्वारा उसके साथ धक्का-मुक्की कर उसे नीचे गिरा दिया गया. कुछ देर बाद मूसा यादव अपने साथी आशीष कुमार, राजू यादव, पुरुषोत्तम कुमार एवं अन्य 10 से 15 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर होटल में आकर उसे और उसके साथियों को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया तथा मनोज कुमार को होटल से मारते एवं घसीटते हुए सड़क तक ले आये. तभी पुलिस वहां आ गयी और सभी वहां से भाग निकले.

मारपीट के क्रम में पुरुषोत्तम कुमार एवं राजू यादव के द्वारा उसके पॉकेट से पैसे एवं गले से सोने की चेन ले लिया गया और उसके बाद सभी भाग गये. ये पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. वहीं दूसरी तरफ वेटर मनोज कुमार द्वारा कहा गया है कि उसके बाद होटल मालिक राजू कुमार के भाई अनूप कुमार जब सदर अस्पताल गये, तो वहां पर भी पुलिस के सामने मूसा यादव, राजू यादव एवं पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा उन्हें गाली-गलौज की गयी एवं उनके साथ मारपीट भी की गयी. बता दें कि बर्थडे पार्टी में मारपीट व फायरिंग में एक पक्ष के गोली लगने से जख्मी युवक आशीष कुमार द्वारा प्रथम पक्ष के 15 से 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

वहीं, इस मामले में एसपी राज ने बताया कि होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त की पहचान की है. अभियुक्त की पहचान के बाद दोनों पक्षों से दो-दो लोग गिरफ्तार किये गये हैं. उन्होंने बताया कि हम लोगों द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है. पता लगाया जा रहा है कि उसने गोली चलायी और उसे किसने गोली लाकर दिया है. यह भी सीसीटीवी फुटेज में आ गया है. आगे उसमें गिरफ्तारी की जायेगी. एसपी ने बताया कि एक तरफ से अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जबकि दूसरे पक्ष से नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गोली चलाने एवं उनके सहयोगियों की पहचान कर ली गयी है और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. एसपी राज ने बताया कि जिस हथियार से फायरिंग हुई थी. वह लाइसेंसी है. इसकी जानकारी प्राप्त होते ही उसका लाइसेंस को रद्द करने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है. वहीं दोनों पक्षों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत पुलिस ने दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों में एक पक्ष के टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार निवासी लक्ष्मण यादव का पुत्र राजू यादव व कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सिअरुआ गांव निवासी चंदेश्वर सिंह का पुत्र पुरुषोत्तम कुमार एवं दूसरे पक्ष से कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा गांव निवासी जीतन यादव का पुत्र मनोज कुमार एवं नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोहल्ला निवासी जमुना प्रसाद का पुत्र अमर कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें