वाहन जांच के दौरान कोईलवर, सहार और बिहिया थाना क्षेत्र से 15 लाख 81 हजार रुपये किये गये जब्त

कोईलवर में चेकपोस्ट पर जांच के दौरान मिले 10 लाख रुपये

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:18 PM

कोईलवर . थाना क्षेत्र के कोईलवर अब्दुल बारी पुल के समीप लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यरत एसएसटी जांच चौकी पर वाहनों की जांच पड़ताल के दौरान एक कार से 10 लाख रुपये पकड़े गये. जानकारी के अनुसार कोईलवर अब्दुल बारी पुल के समीप जांच चौकी पर दोपहर 12 बजे के करीब दंडाधिकारी सुबोध कुमार पाठक और पुलिस अधिकारी गंगा प्रसाद साहनी आने-जानेवाले वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे. इसी क्रम में पुराने पुल पर धनडीहा की ओर से आ रही एक कार को रुकवा कर जांच की गयी. जांच के क्रम में ही कार से 10 लाख रुपये बरामद किये गये. बरामद रुपये कार सवार पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के मनेर नगर पंचायत वार्ड 01 निवासी मनीष कुमार के पुत्र सोनू कुमार के थे. जांच के क्रम में रुपये पकड़े जाने के बाद जब उनसे पूछताछ की गयी, तो उन्होंने बताया कि वे जमालपुर के समीप एक पेट्रोल पंप के मैनेजर हैं और बालू घाटों पर डीजल की सप्लाइ देते हैं. उसी डीजल सप्लाइ का पैसा लेकर वह पेट्रोल पंप लौट रहे थे की जांच के दौरान जब्त कर लिया गया. हालांकि पुलिस इस पर जांच कर रही है. सहार में वाहन जांच के दौरान एक लाख 81 हजार रुपये जब्त : सहार. प्रखंड क्षेत्र के सहार चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी सहार राकेश शर्मा की देखरेख में बुधवार की देर शाम वाहन जांच अभियान चलाया गया. प्रशासन ने एक ऑटो रिक्शा से भारी मात्रा में पैसा बरामद किया, जिसे जब्त किया गया. बात दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन के द्वारा 24 घंटा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, बुधवार की संध्या में सहार चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी सहार राकेश शर्मा, एसएसटी टीम के धर्मवीर सिंह, पीएसआइ दारोगा शरद कुमार के द्वारा सहार चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एक इ-रिक्शा के चालक सुबोध कुमार गुप्ता के पास से 181700 रुपये बरामद किये गये. इसकी जानकारी दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी सहार राकेश शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि चालक से एक लाख 81 हजार सात सौ रुपये ले जाने का कारण पूछा गया, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद पैसे को जब्त कर लिया गया है.

बहोरनपुर में बस से चार लाख रुपये बरामद : बिहिया.

बहोरनपुर ओपी पुलिस ने एसएसटी टीम के सहयोग से ओपी क्षेत्र के नौरंगा चेकपोस्ट से बुधवार को एक बस की तलाशी के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति के पास से चार लाख रुपये नकद जब्त किया. जब्ती के दौरान रुपये ले जा रहे व्यक्ति का जवाब संतोषजनक नहीं बताने और रुपये से संबंधित कोई भी कारण नहीं बताया गया. ओपी प्रभारी अभय शंकर सिंह ने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने को लेकर रुपये जब्त किये गये हैं और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version