आरा.
आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ ओवर ब्रिज के समीप शनिवार के दोपहर हुए सड़क हादसे में बक्सर निवासी पुलिस जवान की मौत हो गयी. इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक जवान बक्सर जिला के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गांव निवासी स्व राज नारायण सिंह का 30 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार सिंह है. वह बिहार पुलिस में जवान था एवं वर्तमान में पश्चिमी चंपारण के बेतिया में पोस्टेड था. वह वर्तमान में पटना के राजीव नगर में किराये का मकान लेकर रहता था़ इधर मृतक जवान के परिजन ने बताया कि शनिवार की दोपहर वह पटना से अपनी मां का दवा लेकर अपने गांव अरक जा रहा था. उसी दौरान कारीसाथ ओवरब्रिज के समीप अचानक नीलगाय उसकी बाइक पर आ तड़पी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रह गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देते हुए पटना रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे और उसे इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे. तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन उसके शव को वापस आरा सदर अस्पताल ले आये. इसके पश्चात पर परिजन द्वारा इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया बताया जाता है कि मृतक के अपने पिता राज नारायण सिंह भी बिहार पुलिस में सिपाही थे और वर्ष 2005 में उनकी मौत हो गयी थी. उन्हीं के जगह पर उसने 11 जनवरी वर्ष 2014 को अनुकंपा पर सिपाही के पद में ज्वाइन किया था. बताया जाता है कि मृतक अपने चार बहन व एक भाई में चौथे स्थान पर था एवं अपनी मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में मां इंदु देवी, पत्नी संध्या देवी, चार बहन रिंकी देवी, गुंजा देवी, रूबी देवी, काजल देवी व दो पुत्र आयुष्मान एवं अमन है. घटना के बाद मृतक जवान के घर में हाहाकार मच गया है़ घटी इस घटित घटना के बाद मृतक जवान की मां इंदु देवी, पत्नी संध्या देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है