सरैंया में अवैध आरा मशीन पर वन विभाग की छापेमारी
मशीन के पार्टपूर्जे उखाड़ ले गये वन विभाग के अधिकारी
बड़हरा.
प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया में अवैध रूप से चल रही आरा मशीन पर वन विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गयी, जिससे इलाके अन्य मिल मालिकों के बीच हड़कंप मच गया है. विभाग को गुप्त सूचना मिल रही थी कि कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया गुंडी रोड स्थित एक आरा मशीन अवैध तरीके से चल रही है. वरीय अधिकारी के निर्देश पर वन प्रमंडल आरा की टीम ने छापेमारी कर दी. छापेमारी रविवार सुबह 11:30 बजे शुरू हुई, जो दोपहर तीन बजे तक चली. जिसका नेतृत्व रेंज ऑफिसर शिवनंदन चौधरी कर रहे थे.टीम के साथ हो गयी हाथापाई
: सरैंया में वन विभाग टीम बड़े वाहन से आये पुलिस बल, जेसीबी, ट्रैक्टर समेत अन्य वाहन के साथ गुंडी रोड स्थित आरा मशीन पर छापेमारी कर दी. शुरूआत में आरा मशीन पर कार्य कर रहे मजदूरों से मशीन संचालन के लाइसेंस की मांग वन विभाग द्वारा किया. दोनों तरफ से सवाल जवाब के बीच मामला हाथापाई तक पहुंचा. इस दौरान वन विभाग की टीम और संचालक के मजदूरों के साथ तू तू मैं होने लगी. मामला बिगड़ते देख कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष पवन कुमार दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. उसके बाद वन विभाग की टीम जेसीबी से आरा मशीन के पार्ट पूर्जे, प्लेट, पहिया, चुटकी, ब्लेड, फीता, पत्ती उखाड़कर, कुछ लकड़ी के बोटा ट्रैक्टर पर लादकर आरा लेकर चले गयी. पत्रकारों ने रेंज ऑफिसर शिवनंदन चौधरी से पूछा कि मिल के मजदूरों व वन विभाग टीम के साथ नोकझोंक भी हुई है. उनके द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं दिया. कहा कि ऐसा नहीं हुआ है. वे अन्य सवालों के जवाब देने से परहेज करते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है