आरा
. नगर थाना पुलिस की टीम ने सपना सिनेमा मोड़ के समीप बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार किया. जबकि दो भागने में सफल हो गये. गिरफ्तार अपराधी के पास एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस, एक मोबाइल तथा एक बाइक बरामद हुई. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने दी. गिरफ्तार अभियुक्त बड़हरा थाना क्षेत्र के फुहां गांव निवासी नंदकिशोर शर्मा का पुत्र मनजीत शर्मा है. एसपी ने बताया कि 23 दिसंबर की शाम गश्ती के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सपना सिनेमा मोड़ के पास तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए सपना सिनेमा मोड़ के पास पुलिस की टीम पहुंची, तो दोनों तीनों युवकों पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे. सशस्त्र बलों के सहयोग से एक युवक को खदेड कर पकड़ लिया गया, जिसकी विधिवत तलाशी ली गयी. इस दौरान उसके पास एक देसी पिस्टक, दो कारतूस, एक मोबाइल तथा एक बाइक बरामद हुई. इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स की प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है