आरा.
भोजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. लूट सहित अन्य घटनाओं को अंजाम देने के पहले ही पुलिस ने तिवारी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. तभी पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार यादव ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर जाल बिछाया, जिसमें तीन अपराधी गिरफ्तार किये गये. गिरफ्तार आरोपित समस्तीपुर के तिवारी गैंग के बताये जाते हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार ये हाल के दिनों में बिहटा, पटना, समस्तीपुर, मधुबनी समेत कई जगहों पर हुई लूट की घटनाओं में शामिल रहे हैं. पुलिस तीनों से पूछताछ कर कई मामले का उद्भेदन करेगी. इसको लेकर एक एसपी द्वारा प्रेसवार्ता भी करने की बात कही जा रही है. पकड़ी से गिरफ्तार किये गये तीनों अपराधी : पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में तीन अपराधियों को घटना को अंजाम देने के पूर्व ही पकड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि जहां से गिरफ्तारी हुई है, उसके सामने ही मध्य बिहार ग्रामीण बैंक और यूनियन बैंक की शाखा है. ऐसी चर्चा है कि गिरफ्तार अपराधी इन दोनों बैंकों में से किसी एक में लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गये.नाम बार-बार बदल रहे अपराधी :
गिरफ्तार तिवारी गैंग के तीनों सदस्य बार- बार पूछताछ के बाद अपना नाम बदल रहे हैं. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद कई कांडों का उद्भेदन हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है