ऑटो पर सवार रिटायर्ड आर्मी जवान से 50 हजार की छिनतई
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देवकी सिंह के टोला के समीप शुक्रवार की दोपहर हुई घटना
आरा/जगदीशपुर .
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देवकी सिंह के टोला के समीप बाइक सवार झपट्टामारो ने ऑटो पर सवार रिटायर्ड आर्मी मैन के हाथों से झपट्टामार कर 50 हजार रुपये ले उड़े. इसके बाद पीड़ित रिटायर्ड आर्मी मैन ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार पीड़ित जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सनेया गांव निवासी स्व.रुचा सिंह के पुत्र सह रिटायर्ड आर्मी मैन रघुनाथ सिंह है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रघुनाथ सिंह शुक्रवार की दोपहर बिहिया बाजार स्थित स्टेट बैंक से पचास हजार रुपये की निकासी कर बैग में रखकर ऑटो में किनारे बैठकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. लौट के क्रम में बाइक पर सवार दो झपट्टामार उनकी ऑटो का कुछ दूर से ही पीछा कर रहे थे. जैसे ही उनका ऑटो देवकी सिंह के टोला के समीप पहुंचा. तभी पीछे कर रहे बाइक सवार झपट्टामारों ने उनके हाथ में 50 हजार रुपये से भरे बैग को झपट्टा मारकर ले उड़े. इसके बाद पीड़ित रघुनाथ सिंह ने जगदीशपुर थाना में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया. उधर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल आरोपियों की पहचान करने में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है