सड़क हादसे में एक की मौत, तीन जख्मी
सिकरहटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव के समीप हुई घटना, घायलों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
आरा/तरारी.
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव के समीप गुरुवार की सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दोनों बाइकों पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसके बाद तीनों को इलाज के लिए तरारी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार मृतक तरारी थाना क्षेत्र के तरारी वार्ड नंबर तीन निवासी अरुण कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार है एवं वह बीए पार्ट थर्ड का छात्र था. जबकि घायलों में उसी थाना क्षेत्र के तरारी गांव वार्ड नंबर दो निवासी सुरेंद्र सिंह का 19 वर्षीय पुत्र व मृतक का दोस्त प्रकाश कुमार, दूसरी बाइक पर सवार इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव निवासी राजू शर्मा का 21 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार एवं विनोद साह का 20 वर्षीय पुत्र संटू कुमार शामिल हैं. उधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को कुरमुरी गांव के समीप सड़क के बीचों-बीच रख जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पाकर तरारी प्रखंड के बीडीओ अशोक कुमार, सीओ आमीर आजीन, सिकरहटा थानाध्यक्ष राजीव रंजन एवं तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने लगे. वहीं, सड़क जाम के दौरान सिकरहटा थाना में कार्यरत एक प्रशिक्षु दारोगा द्वारा लोगों पर लाठी भी चार्ज किया गया. गुस्साये ग्रामीणों के द्वारा करीब पांच घंटे तक सड़क को जाम रखा गया. सड़क जाम होने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया गया. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. इधर संटू कुमार अपने दोस्त आदित्य कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर बिहटा गांव से पीरो थाना क्षेत्र के बचरी परीक्षा देने जा रहा था. जबकि दूसरी बाइक पर सवार प्रकाश कुमार अपने दोस्त संजीत कुमार के साथ बीए पार्ट थर्ड की परीक्षा देने सिकरहटा थाना क्षेत्र के पनवारी गांव जा रहा था. उसी दौरान कुरमुरी गांव के समीप दोनों की बाइकों में सीधी भिड़ंत हो गयीं. टक्कर के बाद प्रकाश कुमार की बाइक पीछे से आ रहे ट्रक से टकरा गयी और उसके बाइक पर पीछे बैठा उसका संजीत कुमार सड़क पर गिर पड़ा. तभी उक्त ट्रक संजीत कुमार पर चढ़ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए तरारी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने दो भाई व बहन में बड़ा था. मृत छात्र के परिवार में मां सीता देवी व एक भाई अंकित कुमार एवं एक बहन काजल कुमारी हैं. मृत छात्र के पिता अरुण कुमार सिंह छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. घटना के बाद मृत छात्रा के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृत छात्र की मां सीता देवी हम परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है