आरा.
अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ भोजपुर पुलिस की लगातार कार्रवाई के क्रम में इमादपुर थाना अंतर्गत सोन नदी घाट क्षेत्र से 12 ट्रकों को अवैध रूप से बालू परिवहन करते जब्त किया गया. इसकी गुप्त सूचना के प्राप्त होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक के त्वरित निर्देशानुसार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पीरो अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त दल के द्वारा कुछ थाना अध्यक्षों की संयुक्त कार्रवाई में अब तक कुल 12 अवैध बिना चालान के ओवरलोडेड ट्रक जब्त किये गये हैं तथा कुछ ट्रैक्टरों को भी जब्त करने की प्रक्रिया जारी है. इसमें संलिप्त माफिया लोगों की पहचान की जा रही है तथा इसके लिए प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधि संगत कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. इस क्षेत्र में और अतिरिक्त बल पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तैनात कर दिया गया है, जिससे कि किसी भी प्रकार से अवैध खनन और परिवहन को होने से रोका जा सके और इसमें संलिप्त माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके. बता दें कि प्रशासन के रोक के बावजूद जिले में बालू का अवैध रूप से खनन और ढुलाई जारी है, जिससे सरकार को लाखों रुपये का चूना लग रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है