अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर पकड़े गये धर्मकांटा पर भी हुई कार्रवाई, हड़कंप
अवैध रूप से बालू का कारोबार करनेवाले लोगों में मचा रहा हड़कंप
कोईलवर.
सदर पुलिस अनुमंडल-2 कोईलवर के चांदी और सकड्डी थाना क्षेत्र के कई इलाकों में जिला खनन पदाधिकारी के साथ अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध व्यापक पैमाने पर छापेमारी की गयी. इस छापेमारी के दौरान विभिन्न बालू घाटों से 05 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर और जुगाड़ गाड़ी पकड़ी गयी. साथ ही चार धर्मकांटा पर भी कड़ी कार्रवाई की गयी है. इस बाबत बात करते हुए एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि कोईलवर पुलिस अनुमंडल के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में जिला खनन पदाधिकारी के साथ मिलकर कार्रवाई की गयी. छापेमारी के दौरान चांदी थाना क्षेत्र के बिशुनपुर और सारीपुर घाट के साथ आरा-सलेमपुर रोड से अवैध और ओवरलोड बालू लदे चार ट्रैक्टर पकड़े गये. साथ ही तीन जुगाड़ गाड़ी भी पकड़े गये, जिसपर अवैध तरीके से बालू लदा था. इसके बाद कोईलवर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में चार धर्मकांटाें पर कार्रवाई की गयी. इनपर अवैध बालू कटिंग, भंडारण व बिक्री के आरोप में कार्रवाई की गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि सकड्डी के नेहा धर्मकांटा, हंसी धर्मकांटा, मुस्कान धर्मकांटा और जय बाबा विश्वकर्मा धर्मकांटा के विरुद्ध अवैध बालू कटिंग, भंडारण और बिक्री के आरोप में कार्रवाई की गयी है. प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान जिले में चल रहे बालू के अवैध ढुलाई और गलत तरीके से संचालित हो रहे धर्मकांटा के मालिकों में हड़कंप की स्थिति रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है