ट्रक मालिक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ा

सारण के खैरा निवासी ट्रक चालक सह मालिक की हुई थी मौत

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:43 PM

आरा.

कोईलवर पुलिस ने सारण (छपरा) जिला निवासी ट्रक मालिक की हत्या के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव निवासी जितेंद्र यादव है. बता दें कि सोमवार की सुबह आरा-पटना नेशनल हाइवे पर सकड्डी मोड़ के समीप सड़क हादसे में सारण (छपरा) जिला के खैरा थाना क्षेत्र के राम इकबाल राय के 29 वर्षीय पुत्र सह ट्रक मालिक सुजीत कुमार की मौत हो गयी थी, जिसके बाद कोईलवर थाना पुलिस द्वारा के परिवारवालों को फोन कर सूचना दी गयी थी कि सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी है, जिसके बाद सूचना पाकर परिजन सकड्डी पहुंचे और स्थानीय लोगों से जानकारी ली, तो वहां के स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि सोमवार की सुबह वह ट्रक लगाकर चाय पीने गये थे. चाय पीने के बाद जब वह गाड़ी स्टार्ट करने के लिए ट्रैक पर चढ़ रहे थे, उसी दौरान कुछ फाइनेंस कर्मी आये और उन्हें ट्रक से नीचे खींचकर उतार दिया. इसके बाद उनके साथ हाथापाई कर उन्हें जमीन पर पटक दिया. इसके बाद उनके द्वारा शरीर पर ट्रक चढ़ा दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गयी. इसके बाद मृतक के चचेरे भाई पप्पू कुमार राय के द्वारा कोईलवर थाना में हत्या का आरोप लगाते हुए फाइनेंस से जुड़े कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव निवासी जितेंद्र यादव, पिंटू यादव, अमन कुमार शर्मा, चांदी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव निवासी चंद्रलोक कुमार एवं आरा निवासी अंकित कुमार सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सकड्डी गांव निवासी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version