23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलेबी खाने से 50 से अधिक लोग बीमार

टाउन थाना एवं नवादा थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम हुई घटना

आरा.

शहर के नवादा एवं टाउन थाना क्षेत्र में जलेबी खाने से करीब पचास से अधिक लोग बीमार पड़ गये, जिसके बाद सभी बीमार लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार बीमार लोगों में टाउन थाना क्षेत्र के मारुति नगर मुहल्ला निवासी विशाल सिंह, विजय प्रकाश सिंह, शुभम सिंह, दीपक सिंह, शिवम कुमार, रंजीत कुमार, भिवांश सिंह, विक्कू कुमार सिंह, भोलू कुमार व उसी थाना क्षेत्र के मझौवां निवासी प्रेम कुमार सिंह, आयुषी कुमारी, गोलू कुमार एवं नवादा थाना क्षेत्र के नवादा मुहल्ला निवासी रूबी देवी, शत्रुघ्न तिवारी, शांति कुंवर, अंकित दुबे, सुनीता देवी, अप्पू दुबे एवं अन्य लोग शामिल हैं. इधर मारुति नगर निवासी विकु कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम वह चरपुलाव स्थित जलेबी की दुकान से जलेबी खरीद कर घर लेकर आये थे. इसके बाद सभी लोगों ने जलेबी खाया. जलेबी खाने के आधे घंटा बाद उन लोगों के पेट में दर्द होने लगा व उल्टी और दस्त हो गयी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जबकि मारुति नगर निवासी कुमार गौतम ने बताया कि वे लोग मारुति नगर स्थित बरहबतरा नदी छठ घाट पर काम कर रहे थे. उसी बीच दौरान दोपहर में करीब दो बजे चरपुलाव के पास से जलेबी मंगाया गया था. जलेबी खाने के बाद ढाई दर्जन लोगों की हालत बिगड़ गयी. सभी लोगों को सिर व पेट दर्द होने लगा. उसके बाद सभी को उल्टी एवं दस्त होने लगा, जिसके बाद सभी लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल लोगों की स्थिति सुधर रही है. वही इलाज कर रहे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि जलेबी खाने से करीब पच्चीस से तीन लोग बीमार से ग्रसित आए हैं. सभी लोगों को उल्टी दस्त एवं पेट में दर्द की शिकायत थी. सभी लोगों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है और सभी खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि संभवत ऐसा लगता है की जलेबी का आटा दो दिन पहले का होगा या तेल में कोई गड़बड़ी होगी, जिसके कारण जलेबी खाने से सभी लोग बीमार हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें