हथियार लहराने के वीडियो वायरल मामले में पांच धराये

गिरफ्तार सभी आरोपित हैं नाबालिग, आरोपितों के पास से एक कट्टा व गोली बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 9:32 PM

बड़हरा.

स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलेखी टोला गांव में छापेमारी कर हथियार लहराने व कट्टा व एक गोली के साथ पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में सभी नाबालिग हैं. बड़हरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैगा के प्रधानाध्यापक राजू सिंह ने बड़हरा थाना में हथियार लहराते हुए एक वीडियो वायरल का आवेदन दिये थे, जिसमें बताया गया है की हथियार लहराने वाला इस उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैगा का छात्र है. प्राप्त आवेदन और वीडियो के आधार पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने तुरंत एक्शन लिया. वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना देते हुए अपने पुलिस बल के साथ हथियार लहरातेवालों को चिह्नित कर उसके गांव पहुंच गये, जिसमें तीन आरोपित गये. ये तीनों वायरल वीडियो में शामिल थे. जिसके आधार पर पुलिस ने गिरफ्तारी की. इधर पकड़े गये आरोपितों ने पुलिस के समक्ष सारी कहानी का बयान की. बताया कि लहराये गये हथियार व गोली उनके दोस्त के पास हैं. पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर दी, जहां से कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाना लायी, जहां से कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया. यह सफलता थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था, जिसमें एसआइ प्रीति कुमारी, पीटीसी राजीव कुमार सिंह समेत भारी पुलिस बल छापेमारी में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version