प्राइवेट बैंक कर्मी से लूट मामले में तीन आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा

चौरी थाना के मरणपुर गांव के समीप तीन बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 9:50 PM

आरा.

प्राइवेट बैंक फ्यूजन फाइनांस लिमिटेड के कर्मी उदय प्रकाश पांडेय से 14 अगस्त को चौरी थाना के मरणपुर गांव के समीप तीन बदमाशों द्वारा 64170 (चौसठ हजार एक सौ सत्तर) रुपये लूट मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम में नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, लुटे गये बैग एवं कागजात बरामद किया है. वहीं, गिरफ्तार अपराधियों में रोहित यादव, पिता राजू यादव, ग्राम भीखमपुर, थाना चौरी, विशाल कुमार उर्फ विशाल यादव, पिता राजनाथ सिंह, ग्राम भिखमपुर, थाना चौरी तथा दीपक कुमार, पिता हरिचरण सिंह, ग्राम डिलियां, थाना चौरी, जिला भोजपुर शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version